CG : जनरल व स्लीपर के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 14 ट्रेनों में बढेंगी 2,460 सीटें

बिलासपुर: ज्यादातर ट्रेनों में दो-दो जनरल कोच अतिरिक्त जोड़ने की योजना है। अक्टूबर व नवंबर से लागू होने वाली इस व्यवस्था के बाद यात्रियों को भीड़ के कारण यात्रा रद नहीं करनी पड़ेगी। एक्सप्रेस ट्रेनों के किसी कोच में यदि सबसे ज्यादा भीड़ रहती है तो वह जनरल कोच है।

वर्तमान में एक या दो कोच लगाकर ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। एलएचबी कोच की रैक होने के कारण तो एक नई दिक्कत भी सामने आ रही थी। दोनों जनरल कोच ट्रेन के आगे जुड़ते थे या फिर पीछे। कोच कंपोजिशन में तकनीकी दिक्कत के कारण ऐसा होता था।

इसे देखते हुए रेलवे ने जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था की है कि दो जनरल कोच आगे और दो पीछे जोड़े जाएंगे, ताकि इस श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी न हो। यात्रियों को सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण ट्रेनों के कोच संरचना में संशोधन करते हुए जनरल व स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं।

ट्रेनों में जुड़ने वाले कोच के हिसाब से 14 ट्रेनों में 2460 अतिरिक्त सीटें हो जाएंगी। एलएचबी कोच से चलने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में 100 सीटें और स्लीपर में 80 बर्थ होती हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जब ट्रेनों में भीड़ का अतिरिक्त दबाव होता है। अक्टूबर व नवंबर महीने में त्योहारी सीजन होता है।

जानिए किस ट्रेन में कब से और कितने अतिरिक्त कोच लगेंगे

– 18237 कोरबा-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर व 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक नवंबर से दो अतिरिक्त जनरल कोच व एक स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। इसके बाद ट्रेन चार जनरल कोच व छह स्लीपर कोच हो जाएंगे। – 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस चार नंबर और 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस सात नवंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच व एक स्लीपर कोच के साथ छूटेगी।

इसमें भी चार जनरल कोचव छह स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी। – 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में तीन नवंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच व एक स्लीपर कोच की सुविधा। – 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस में तीन नवंबर व 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में चार नवंबर से दो अतिरिक्त जनरल कोच व एक स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। – 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस में सात नवंबर व 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस में आठ नवंबर से दो अतिरिक्त जनरल कोच व एक स्लीपर कोच जुड़ेंगे।

-22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस आठ नवंबर व 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस में 10 नवंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच व एक स्लीपर कोच के साथ छूटेगी। – 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 11 नवंबर व 22816 एर्नाकुलम -बिलासपुर एक्सप्रेस में 13 नवंबर एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच के साथ रवाना होगी। – 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर व 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा।

– 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस में छह नवंबर व 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में आठ नवंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच। -18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस में 10 नवंबर व 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 11 नवंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच। – 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में दो नवंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच।

– 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में चार नवंबर व 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में पांच नवंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच – 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर व 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में एक नवंबर से दो अतिरिक्त जनरल कोच – 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस में पांच नवंबर व 12550 मेजर कप्तान तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस में सात नवंबर से दो अतिरिक्त जनरल कोच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button