सुशासन तिहार : रायपुर नगर निगम में 7 मई से जोनवार समाधान शिविर का आयोजन

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार “सुशासन तिहार 2025” के तहत नगर पालिक निगम रायपुर व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रहा है. प्रथम चरण के अंतर्गत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक सभी 10 जोनों में आमजन की मांगों एवं शिकायतों से संबंधित ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किए गए.

इसके बाद द्वितीय चरण में प्राप्त शिकायतों और मांगों का गुणवत्तापूर्ण समाधान तेजी से किया जा रहा है. अब सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण में रायपुर नगर निगम की ओर से 7 मई से सभी 10 जोनों में सार्वजनिक स्थलों पर जोनवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

समाधान शिविरों में अधिकारी आवेदकों को उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी देंगे और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे, ताकि पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें.

जानिए जोनवार कहां-कब लगेगा समाधान शिविर

जोन 1 : 10 मई – दही हांडी मैदान, गुढ़ियारी

जोन 2 : 7 मई – शहीद स्मारक भवन, जीई रोड

जोन 3 : 13 मई – बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर

जोन 4 : 15 मई – सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम

जोन 5 : 19 मई – डीडी नगर सामुदायिक भवन, सेक्टर-2

जोन 6 : 20 मई – शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला, टिकरापारा

जोन 7 : 23 मई – पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, जीई रोड

जोन 8 : 27 मई – सामुदायिक भवन, भारत माता स्कूल के सामने, टाटीबंध

जोन 9 : 28 मई – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कम्युनिटी हॉल, जोरा

जोन 10 : 30 मई – सामुदायिक भवन, गुरुद्वारा, देवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds