स्मार्ट सुरक्षा की सौगात: सीएम ने किया इंटिग्रेटेड पुलिस नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण, 17 प्रमुख स्थलों पर होगी निगरानी

लोरमी। छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 19 मई को सुशासन तिहार के अवसर पर मुंगेली जिले में इंटिग्रेटेड पुलिस नियंत्रण कक्ष (Integrated Police Control Room) का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
33.15 लाख की लागत से तैयार हुआ कंट्रोल रूम
मुंगेली शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाए गए इस नियंत्रण कक्ष की स्थापना 33.15 लाख रुपये की लागत से की गई है। शहर के 17 प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर कुल 62 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो 24×7 रीयल-टाइम निगरानी की सुविधा प्रदान करते हैं।
कानून व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल में आएगी तेजी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह स्मार्ट प्रणाली केवल निगरानी तक सीमित नहीं है, बल्कि ट्रैफिक मैनेजमेंट, कानून व्यवस्था और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी। उन्होंने इसे सुशासन की रीढ़ बताते हुए भविष्य में पूरे राज्य में ऐसे सिस्टम लागू करने का संकेत भी दिया।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, सचिव पी. दयानंद, संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी डॉ. संजीव शुक्ला, कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।