
रायपुर: राजधानी रायपुर के शंकर नगर में सुरक्षा गार्ड पर हुई फायरिंग के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 11 फरवरी को शाम 6 बजे आरकेटीसी कंपनी के मालिकों में फिरौती देने का डर बनाने के लिये गेट में तैनात गार्ड पर शूटरों ने फायरिंग की थी। जिसमें गार्ड बाल-बाल बच गया था। ये तीनों शूटर फायरिंग कर फरार हो गये थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों की पहचान की। फिर इन्हें पुलिस ने हरियाणा,मध्यप्रदेश और मुंबई से गिरफ्तार किया है ।
मलेशिया से फोन कर गैंगेस्टर ने कारोबारी को दी जान से मारने की धमकी
रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सपोर्ट का काम करने वाली RKTC ग्रुप के मालिकों पर डर फैलाने के लिए इस वारदात को किया गया। इस पूरे कांड में मलेशिया के मोबाइल नंबर का उपयोग कर हरियाणा के गैंगस्टर मयंक सिंह ने कंपनी के डायरेक्टर से जिंदा रहने के लिये करोड़ों रुपये फिरौती की मांग की। साथ ही डर दिखाकर पैसे उगाही के लिए कंपनी के शंकर नगर के ऑफिस पर सुरक्षा गार्ड पर गोली चलवाई। SSP ने बताया कि मयंक सिंह ने इस वारदात को करने के लिये हरियाणा के हैरी(27) उर्फ हरपाल सिंह को 2 लाख रुपये की सुपारी दी। जिसके बाद हैरी ने अपने अन्य दो साथी हरियाणा के बलविंदर सिंह(19) और मध्यप्रदेश भोपाल के आशीष निकम(27) के साथ मिलकर साजिश रची।
चोरी की बाइक लेकिन सीसीटीवी से पहचान
रायपुर में इस वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक की व्यवस्था की गई। फिर उसमें फर्जी नंबर प्लेट लगा हेलमेट पहनकर कंपनी के ऑफिस के बाहर का चक्कर लगाया। मौका मिलते ही अपने साथी के साथ उन्होंने सुरक्षा गार्ड के ऊपर फायरिंग कर दी। उसके बाद वहां से भागकर पकड़े जाने के डर से मंडीगेट पंडरी के पास बाइक और हेलमेट को रख दिया। फिर अपने राज्य में वापस भाग गया।