रायपुर में आज निकलेगी गणेश विसर्जन की झांकी, ये रास्ते रहेंगे बंद, कई पर रहेगा डायवर्जन

रायपुर : आज राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी. वहीं रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है. रूट चार्ट के अनुसार, रायपुर शहर में सोमवार 8 सितंबर की शाम 7:00 से कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. इन रूटों पर रात 8:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं 1 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
आज रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी. जो तेलघानी नाका से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महादेव घाट में समाप्त होगी. इस दौरान शहर भर में विराजे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन महादेव घाट विसर्जन कुण्ड में किया जाएगा.
ये रास्ते रहेंगे बंद
गणेश विसर्जन झांकी चल समारोह तेलघानी नाका से प्रारंभ होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड होकर सदर बाजार मार्ग से कंकालीपारा, पुरानीबस्ती मार्ग होकर लाखेनगर चौंक से सुन्दर नगर मार्ग होकर रायपुरा चौक (अंडरब्रीज) से महादेव घाट तक होगी.
तेलघानी नाका चौंक से प्रारंभ होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानीबस्ती मार्ग से होकर लाखेनगर चौंक से सुन्दर नगर होकर रायपुरा अंडरब्रीज से सीधे महादेव घाट विसर्जन स्थल तक के लिए होगी.
शहर में रूट डायवर्ट
महादेव घाट में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान रायपुरा से अमलेश्वर की ओर आवागमन करने वाले वाहनों को खारून नदी पुल के ऊपर से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन भाठागांव, काठाडीह, दतरेगा होकर आवागमन कर सकेगे. तेलीबांधा-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेढ़ी नाका से रिंग रोड 01 होकर आवागमन कर सकेगें या फाफाडीह चौक से स्टेशन रोड, चौबे कालोनी, समता कालोनी होकर आवागमन कर सकेंगे.खमतराई-फाफाडीह होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक रिंग रोड 02 होकर आवागमन कर सकते हैं.धमतरी रोड पचपेढ़ीनाका होकर रेेल्वे स्टेशन मेकाहारा आवागमन करने वाले वाहन चालक कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक, मरही माता चौक होकर आवागमन कर सकते है.
ऐसी होगी पार्किग व्यवस्था
तेलीबांधा, पंडरी, राजा तालाब क्षेत्र के श्रद्वालु गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन के दौरान अपने वाहन को शहीद स्मारक भवन के पास पार्क कर सकते हैं.कटोरा तालाब, टिकरापारा क्षेत्र के श्रद्वालु गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन के दौरान अपने वाहन को गांधी मैदान के पास पार्क कर सकते हैं.मठपारा, पुरानी बस्ती क्षेत्र के श्रद्वालु अपने वाहन को धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के पास पार्क कर सकेंगे. आश्रम, लाखेनगर, समता-चौबे क्षेत्र के श्रद्वालु अपने वाहन को ईदगाह भाठा मैदान/नवीन मार्केट में पार्क कर सकेंगे.