बिज़नेस में पार्टनरशीप का लालच देकर महिला से हुई ठगी

रायपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से व्हाट्सएप कॉलिंग पर बिज़नेस पार्टनर बनने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई। महिला की रिपोर्ट के आधार पर तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, दूसरे मामले में रेलवे स्टेशन पर छूटी महिला का पर्स आरपीएफ सुरक्षित महिला को सौंप दिया गया. तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आया। महिला को फोन करने वाले ने खुद को विदेशी नागरिक बताया। इसके साथ ही व्हाट्सएप के जरिए देश के कई हिस्सों में कई व्यवसायों की जानकारी दी गई है। महिला आरोपी के झांसे में आ गई। फिर उसने महिला को अपने बिज़नेस पार्टनर बनाने की बात कही। फोन करने वाले ने ऑफर और मुनाफे का झांसा देकर महिला को लाखों रुपये कमाने का झांसा दिया। आखिरकार महिला उसकी बातों में आ गई और अब उससे लाखों रुपये ठग लिए गए हैं।

यह  पढ़े – रायपुर में हेरोइन तस्कर गिरफ्तार…

अज्ञात कॉलर ने महिला को बताया कि वह यहां से उपहार भेज रहा है। उसके बताए हुए बैंक खाते में आधा खर्चा जमा करा दो। ऊपर से महिला ने बिना तोहफा लिए उसके बैंक खाते में पैसे जमा कर दिए। फिर फोन करने वाले ने उसके साथ ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर ठगी कर ली। बताया जाता है कि महिला द्वारा अज्ञात खाते में जमा कराई गई राशि उसके भाई की थी। महिला की सूचना पर पुलिस ने मोबाइल फोन के अज्ञात मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Back to top button