पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल चार नक्सली गिरफ्तार, मेला स्थल पर वारदात से पहले जवानों ने पकड़ा

दंतेवाड़ा : जिले में पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी नक्सली मेला स्थल पर वारदात करने के लिए पहुंचे थे। जवानों ने आरोपियों के पास से हथियार, नक्सली सामाग्री सहित अन्य सामान बरामद किया है।
बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी जवानों को ग्राम तुमरीगुण्डा के मेले में रवाना किया गया था। सूचना मिली थी कि इन्द्रावती एरिया कमेटी के नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए हैं। इस पर जवानों ने घेराबंदी की तो चार संदिग्ध भागकर छिपते हुए पकड़े गए।
पकड़े गए आरोपियों में राजू उर्फ शिवराम कुंजाम, मनकू बेरता, मनीराम कुंजाम, और सुखराम उर्फ प्रकाश मण्डावी शामिल हैं। आरोपी प्रतिबंधित माओवादी संगठन में इन्द्रावती एरिया कमेटी सदस्य,कोल्लोकल पंचायत मिलिशिया सदस्य, कुसमेली पंचायत मिलिशिया सदस्य, कोल्लोकल पंचायत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य कर रहे थे।