सीजीपीएससी की अध्यक्ष बनीं पूर्व आईएएस रीता शांडिल्य, पहली बार महिला अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को स्थाई अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व आईएएस रीता शांडिल्य को सीजीपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया है. अब तक वे सीजीपीएससी की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थीं, लेकिन अब साय सरकार ने उन्हें स्थायी अध्यक्ष बना दिया. ये पहली बार है जब कि किसी महिला को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.
आयोग की छवि सुधारने की होगी कोशिश
इसके पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सोनवानी के कार्यकाल के दौरान बड़ा घोटाल हुआ था. साय सरकार बनने के बाद सीबीआई जांच हुई थी. इसके बाद पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी समेत कई अधिकारियों को गिरफ्तारी हुई थी. घाटाले के बाद आयोगी छवि धूमिल हुई थी. ऐसे में सरकार ने रीता शांडिल्य पर भरोसा जताया है. सरकार को यकीन है कि रीता शांडिल्य के जिम्मेदारी संभालने के बाद आयोगी की छवि सुधरेगी.
साय सरकार ने रचा इतिहास
पूर्व आईएएस रीता शांडिल्य के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का स्थायी अध्यक्ष बनने के साथ ही इतिहास बन गया. साय सरकार के कार्यकाल में सीजीपीएससी को पहली महिला अध्यक्ष मिली हैं.
रीता शांडिल्य 2002 बैच की रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने लंबे सय तक प्रशासनिक कार्यों में कई जिम्मेदारियों को निभाया है. ऐसे में उनसे उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से भर्ती को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म होगा. इसके साथ ही पारदर्शिता के साथ भर्तियां होंगी.