हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। इस दौरान उनके बड़े बेटे अजय चौटाला और छोटे बेटे अभय चौटाला ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके कई समर्थक भावुक नजर आएं। वहीं अंतिम विदाई के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।
अंतिम यात्रा में समर्थकों ने बरसाए फूल
ओम प्रकाश चौटाला की अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थकों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए और ओपी चौटाला अमर रहे के नारे भी लगाए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी के साथ दी अंतिम श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ तेजाखेड़ा फार्महाउस पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अपने पत्नी के साथ ओपी चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।