दुर्ग : छत्तीसगढ़ में कोयला और शराब घोटाले को लेकर ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। ईडी ने हाल ही में 106 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। इसे लेकर सांसद विजय बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ही कटघरे में खड़ा किया। सांसद विजय बघेल ने आरोप लगाया कि चर्चा तो यह है कि भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए ही ईडी को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद ही ईडी ने कार्रवाई की है।
दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि वे इस बात की पुष्टि तो नहीं करते परंतु सूत्रों ने ही पत्र की बात कही थी। सांसद विजय बघेल ने कहा कि ईओडब्ल्यू के पास भी इसकी शिकायत हुई थी। छत्तीसगढ़ सरकार में लगातार भ्रष्टाचार हुए हैं। इसकी पोल अब धीरे-धीरे खुलती जा रही है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि ईडी ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है तो तय है कि उनके हाथ में कुछ तो लगा होगा। सांसद विजय बघेल ने कहा कि कानून अपना काम करेगी।
उल्लेखनीय है कि शराब एवं कोयला घोटाला मामले में एड ने रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में प्राथमिक की दर्ज कराई है। शराब घोटाले में 35 और कोयला घोटाले में 71 लोगों के नाम शामिल हैं, इसमें पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित पूर्व अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के भी नाम इस प्राथमिकी में दर्ज कराए गए हैं। इस घटनाक्रम के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है ।