रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस सरकारों की तुलना करते हुए लिखा कि भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
“आंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड, पोरा बाई कांड”
कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
स्वामी आत्मानंद स्कूल, सबको 35 किलो चावल प्रतिमाह, हॉफ बिजली बिल, कॉलेज जाने के लिए बच्चों कोफ्री बस
इसका जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि झूठ का झुनझुना बजा लिया हो तो सच पढ़िए @bhupeshbaghel
कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
15,000 करोड़ (कोयला, गौठान, महादेव एप आदि) की लूट और भ्रष्टाचार
भाजपा की बनाई आदर्श पीडीएस नीति में घोटाला
अपराधियों को संरक्षण और नशे का कारोबार
36 वादों के घोषणापत्र में लपेटकर बेचा गया चूरन
पीएससी, बेरोजगारी भत्ता समेत पक्षपात और कुशासन की एक लम्बी सूची
भाजपा के डेढ़ दशक के स्वर्णिम कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को क्या मिला?
आईआईटी, एम्स, हुनलू समेत अनेक राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान
58 लाख गरीब परिवारों के लिए 1 रूपये किलो चावल और नि:शुल्क नमक की बेहतरीन योजना
60 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों और सैकड़ों पुल-पुलियाओं का निर्माण
9000 करोड़ के बजट को बढाकर 95,000 करोड़ तक पहुँचाया
चरणपादुका योजना, तीर्थदर्शन योजना समेत अनेकों जनहितकारी योजनायें
बाकी जानकारी के लिए आप जनता के बीच चले जाइये जो अब पुराने डेढ़ दशक को याद कर रही है।