सावन का पहला सोमवार : पंचमुखी बुढामहादेव से भोरमदेव के लिए निकली पदयात्रा, डिप्टी सीएम शर्मा और सांसद संतोष पांडेय हुए शामिल

कवर्धा। आज सावन माह का पहला सोमवार है भगवान शिव को समर्पित इस पर्व के पहले दिन पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव के लिए पदयात्रा निकली। इस दौरान प्रदेश के डिए्टी सीएम विजय शर्मा ने बुढ़ा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा का शुभारंभ किया। वहीं शर्मा के साथ ही सांसद संतोष पाण्डेय भी शामिल हुए।
हर साल सावन के प्रथम सोमवार को बुढ़ा महादेव मंदिर कवर्धा से भोरमदेव तक पदयात्रा निकलती है। वहीं हर साल की तरह इस बार भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इस दौरान भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए दिखाई दिए।
हटकेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता
वहीं सावन के पहले सोमवार में प्रदेशभर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। रायपुर में खारुन नदी के किनारे स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंच रहे हैं। बड़ी तादाद में भगवान शिव के पूजा-अर्चना कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया।