मासूम छात्रा से 100 बार उठक-बैठक कराने का मामला, टीचर के खिलाफ ऍफ़आईआर हुई दर्ज

सरगुजा : जिले के सीतापुर क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिन पहले क्लास 3 में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ बर्बरता का मामला सामने आया था. स्कूल की शिक्षिका ने बच्ची को ऐसी खौफनाक सजा दी है कि अब छात्रा अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रही थी. उसके दोनों पैरों में अंदरूनी चोट आई है. पैरों की मांसपेशियों में अंदरूनी चोट की वजह से वह बिलख रही है. वहीं, इस पूरे मामले में छात्रा के परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद शिक्षिका नम्रता गुप्ता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. वहीं संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रभारी शिक्षिका को छुट्टी पर भेज दिया है.
खिड़की से झांकने पर खौफनाक सजा
आरोप है कि डीएवी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका नम्रता गुप्ता ने तीसरी क्लास की छात्रा के साथ बर्बरता की. छात्रा ने बताया कि टीचर नम्रता गुप्ता ने उसे 100 बार से बार उठक-बैठक कराया. उसका सिर्फ इतना दोष था कि वह क्लास रूम से बाहर खिड़की से झांक कर देख रही थी और यह शिक्षिका को नागवार गुजरा. इसके बाद शिक्षिका ने छात्रा को दंड स्वरूप उठक-बैठक कराना शुरू कर दिया.
इससे उसके पैरों में सूजन आ गई और जब वह घर पहुंची तो पूरी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद वह दर्द से कराहने लगी. बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया.
मांसपेशियों में अंदरुनी चोट
परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दी है की बच्ची की मांसपेशियों में अंदरुनी चोट आई है और इसे ठीक होने में समय लगेगा. परिवार के लोग आज जब उसे मीडिया के सामने लेकर पहुंचे तब वह अपने पैरों में खड़ी भी नहीं हो पा रही थी.