heml

वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पिछली सरकार पर बड़ा आरोप, कहा काँग्रेस ने छत्तीसगढ़ को दिवालिएपन की कगार पर धकेल दिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप मढ़ा है। श्री चौधरी ने कहा है कि, कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से कर्ज में डुबो दिया है।

IAS से नेता बने ओपी चौधरी ने कहा है कि, कांग्रेस सरकार ने पांच साल तक चारों तरफ माफिया राज फैलाने का काम किया। जहां से सरकार को आय मिल सकती थी, उन सबको पैसा कमाने का जरिया बना दिया था। स्टेट जीएसटी, एक्साइज, माइनिंग सभी जगह माफिया राज स्थापित किया गया।

सरकारी आय के सभी जरिए रोक दिए

श्री चौधरी ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने आय को रोककर प्रदेश को दिवालियापन की कगार पर धकेलने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि, भाजपा की नई सरकार सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की वित्तीय हालत को ठीक करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि, गुड गवर्नेंस स्थापित करके मोदी की सभी गारंटी को पूरा करेंगे।

DKS देश का सबसे अच्छा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बनेगा

छत्तीसगढ़ के नए नवेले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को DKS पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का  जायजा लिया। इस दौरान हरिभूमि डाट काम से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- DKS में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होते हुए दिख रही हैं।

जल्द भरा जाएगा DKS में स्टाफ

मैंने मरीजों से बात की, सभी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि, DKS में कुछ स्टाफ की कमी बताई गई है। अधीक्षक को मैंने जल्द भर्ती के निर्देश दिए हैं। आने वाले समय में DKS प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का सबसे अच्छा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button