रायपुर। तीसरे चरण के मतदान में केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बता दें कि 7 मई को प्रदेश में 7 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान होना है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार कर 2024 में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को लेकर एक बार फिर बीजेपी निशाना साध रही है। बजरंगबली की शरण में पूर्व सीएम भूपेश बघेल वाले मामले पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का बयान सामने आया है।
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छी बात है कि वे इसी बहाने ईश्वर की शरण में जा रहे है। अन्यथा वो तो राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते है। वे हार की डर से बजरंगबली की शरण में गए हैं। वो वोट के लिए भगवान को याद करते है । दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा के ग्राम सिरसाभाठा में पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा कर, प्रदेशवासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की। वहीं, एक्स पर पोस्ट कर कहा, कि बजरंग बली के आशीर्वाद से दुर्ग में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा।