छत्तीसगढ़ के दिव्यांग का वीडियो देख भावुक हुए मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा
मशहूर उद्योगपति आनंद महेंद्रा ने कहा- 'दिल को छू लेने वाला, छोटे उद्योगों की ये पहल उम्मीदों से बढ़कर है'
रायपुर : मशहूर उद्योगपति आनंद महेंद्रा ने जशपुर जिले के दिव्यांग युवाओं द्वारा बनाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एलईडी लाइट, पावर बैंक और एनर्जी सेवर इक्विपमेंट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिजिएबल केंद्र चलाया जा रहा है। इसकी मदद से अब तक दिव्यांग युवा 7 लाख 50 हजार रुपए का सामान बिक्री कर चुके हैं।
जशपुर में जिला प्रशासन की पहल और एडु वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित और अन्य दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे एलईडी लाइट, पावर बैंक, एनर्जी सेवर इक्विपमेंट के असेम्बलिंग का काम डिजिएबल सेंटर जशपुर में किया जा रहा है। इसमें जिले की दिव्यांग हितग्राही सिलमीना तिग्गा भी काम कर रही है।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सचमुच दिल को छूने वाला
जिले की इस अनोखी पहल की तारीफ मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी की है। उन्होंने दिव्यांग युवाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सचमुच दिल को छूने वाला। छोटे उद्योगों की ये पहल उम्मीदों से बढ़कर है’। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के दिव्यांग युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है। इन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला कौशल विकास अधिकारी प्रकाश यादव ने बताया कि जिले के लगभग 60 दिव्यांग युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया है।
अब तक दिव्यांग 7 लाख 50 हजार रुपए की एलईडी लाइट और पावर बैंक एनर्जी सेवर इक्विपमेंट बेच चुके हैं। दिव्यांग युवाओं के हाथों से बनाई गई सामग्री को सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। साथ ही भिलाई और रायपुर की विकास प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर भी एलईडी लाइट बेची जा रही है। जशपुर जिले के लगभग 60 दिव्यांग युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया है। इस केंद्र में प्रदेश के जशपुर, राजनांदगांव जिले के 20 दिव्यांगों को एलईडी बल्ब, ब्लूटूथ स्पीकर, पावर बैंक, सोलर लालटेन और एनर्जी सेविंग जैसे उपकरणों को असेंबल करने का प्रशिक्षण देकर उत्पाद तैयार कराया जा रहा है। जिला कौशल विकास के सहायक संचालक प्रकाश यादव ने बताया कि यूनिसेफ और खनिज न्यास निधि के सहयोग से वर्ष 2020 में शुरू किया गया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की थी हौसलाफजाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जशपुर के डिजिएबल केंद्र पहुंचे थे। उन्होंने भी इन दिव्यांगों द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखा था और उसकी सराहना की थी। सीएम भूपेश ने दिव्यांग हितग्राही सिलमीना तिग्गा समेत अन्य युवाओं से भी मुलाकात की थी। जिससे दिव्यांग युवा बेहद उत्साहित थे। अब मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा के ट्वीट ने इस केंद्र से जुड़े लोगों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। केंद्र के तकनीकी मार्गदर्शक कुणाल गुप्ता ने बताया कि उन्होनें इस केंद्र में एलईडी बना रही दिव्यांग सिलमीना का एक वीडियो साझा किया था, जिसे आनंद महिन्द्रा ने रिट्वीट करते हुए केंद्र के कार्यों की प्रशंसा की थी।