सड़क पर बैठकर ‘मशहूर गुलाटी’ ने टब भर धोए कपड़े, लोगों ने ‘जवान’ एक्टर की नोटिस की ये चीज

मुंबई : द कपिल शर्मा शो से मशहूर गुलाटी बनकर घर-घर में मशहूर हुए सुनील ग्रोवर इन दिनों भले ही टीवी की दुनिया से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार अपने चाहने वालों के साथ जुड़े हुए हैं। वह जल्द ही शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इ स फिल्म का बीते गुरुवार को ट्रेलर रिलीज हुआ। ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब हाल ही में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाहर सड़क पर बैठकर कपड़े धोते हुए नजर आए।
टब भरकर ‘मशहूर गुलाटी’ ने धोए कपड़े
सुनील ग्रोवर के डाउन टू अर्थ नेचर की वजह से फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वह आए दिन कोई न कोई ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। हाल ही में सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया।
इस वीडियो में सुनील ग्रोवर सड़क किनारे पर लगी टंकी से अपने कपड़ों को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पास एक टब भरा हुआ है, जिसमें कपड़ें पड़े हुए हैं। आसपास जमीन पर भी कपड़े बिखरे हुए हैं। वह सोटे से कपड़ों को धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपना पसंदीदा काम कर रहा हूं”।
सुनील ग्रोवर के हाथ में लोगों ने देखी ये चीज
सुनील ग्रोवर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर जहां कई फैंस ने खूब प्यार लुटाया, तो वहीं कुछ फैंस की नजर उनके हाथ पर पड़ी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मेरे यहां भी काम वाले की बहुत जरुरत है”।
दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई घड़ी तो उतार देते कम से कम”। अन्य यूजर ने लिखा, “डॉ डिटर्जेंट, कपड़ों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं”। कुछ ही घंटों में उनके इस वीडियो को 1 लाख 28 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं।