बेंगलरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे, उससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री ने लोगों से समर्थन की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा बीते दिनों उन्हें राज्य की जनता ने जो प्यार दिया, वह अतुलनीय है। इससे कर्नाटक को सभी सेक्टर में नंबर एक बनाने का उनका संकल्प मजबूत हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘हर कर्नाटक वासी का सपना, मेरा सपना है। आपका संकल्प, मेरा संकल्प है। जब हम साथ आते हैं और अपने लक्ष्य तय करते हैं तो दुनिया में कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं कर्नाटक को नंबर एक बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं।’ पीएम ने कहा कि ‘मेरी अपील कर्नाटक के उज्जवल भविष्य के लिए है। यह आपके परिवार, विशेष रूप से युवा पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए है।’