heml

पीडब्लूडी में इंजिनियर भर्ती परीक्षा : व्यापम ने पूछा “जल का घरेलु स्त्रोत, बुलडोजर की खासियत

रायपुर। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। व्यावसायिक परीक्षा मंडल को इस परीक्षा के लिए 22 हजार आवेदन मिले थे। इनमें से 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिलाई। पीडब्लयूडी के अंतर्गत उपअभियंता के 113 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें सिविल इंजीनियर के 96 तथा विद्युत-यांत्रिकी के 17 पद शामिल हैं। उक्त परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति पिछली भर्ती परीक्षाओं से अधिक रही। केंद्रों के रिक्त रहने अथवा विद्यार्थियों से अधिक संख्या अभ्यर्थियों के रहने जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई।

परीक्षा पूर्व जांच के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे पूर्व बुलाया गया था। सभी केंद्रों में जैमर लगाए गए थे। राजधानी रायपुर के केंद्रों में नकल प्रकरण अथवा किसी तरह की अव्यवस्था संबंधित शिकायत खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई थी। गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान बिलासपुर में एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया है।

कुछ रोचक, कुछ ने उलझाया

सिविल इंजीनियर भर्ती परीक्षा में पूछे गए भवन निर्माण से जुड़े सवाल रोचक रहे। कई ऐसे तकनीकी सवाल भी रहे, जिसने अभ्यर्थियों को परेशान किया। विद्युत-यांत्रिकी भर्ती परीक्षा में भी यही स्थिति रही। इसकी तुलना में सिविल के सवाल अधिक सरल रहे। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के अनुसार, जिन सवालों में तकनीकी पक्ष की अधिकता थी, उन्हें हल करने में समय लगा। सामान्य जानकारी जिन सवालों के जरिए पूछी गई, उनमें अधिक वक्‍त नहीं लगा क्योंकि इनका स्तर औसत था। अभ्यर्थियों से 100 सवाल पूछे गए। एक ही पाली में यह परीक्षा हुई।

इस तरह के सवाल

  1. 1. निर्माण संबंधित विस्तृत ब्यौरा देकर पूछा कि उक्त निर्माण में छड़ों की दूरी कितनी होनी चाहिए।
  2. क्षैतिज बीम को क्या कहते हैं?
  3. काली दोमट मिट्टी नींव के लिए अनुपयुक्त कयों होती है?
  4. ब्रिक्स में बने फ्रॉग्स अर्थात ईंटों के मध्य बने छोटे से गड्ढे का क्या उपयोग होता है?
  5. कितने बड़े मिट्टी के कण के लिए छलनी लागू होती है?
  6. जल का सबसे आम घरेलू स्त्रोत क्या है?
  7. सीमेंट किसके साथ मिलकर गिला क्रंकीट बनाता है?
  8. बुलडोजर की विशेषता, संघनन ऊर्जा, कंक्रीट मिक्सचर सहित निर्माण

कार्य संबंधित सवाल भी पूछे गए।

  1. व्यापम को मिले थे 22 हजार आवेदन, 80% रही उपस्थिति
  2. इंजीनियर भर्ती परीक्षा: सिविल के 96 और विद्युत-यांत्रिकी के 17 पदों के लिए निकाले गए थे विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button