नेशनल पार्क में मुठभेड़: तेलंगाना स्टेट कमेटी का नक्सली नेता मारा गया, 25 लाख का था इनाम, AK47 बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक और तेलंगाना स्टेट कमेटी का नक्सल नेता ढेर हो गया है। उसके पास से AK47 और अन्य सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ अब भी जारी है। DRG के जवानों को ऑपरेशन में लगातार सफलता मिल रही है।
पखांजूर से 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
वहीं कांकेर जिले के पखांजूर में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ और जिला पुलिस बल ने घेराबंदी कर बिनागुंडा के जंगल से गिरफ्तारी की। पकड़ाए गए नक्सली का नाम राजू नुरुटी बताया जा रहा है। यह मामला छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ में सक्रिय रहे 17 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण
वहीं एक हफ्ते पहले बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर सक्रिय 17 नक्सलियों ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन से जुड़े हुए थे और बस्तर क्षेत्र में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल थे। आत्मसमर्पण करने वाले ये नक्सली तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में सक्रिय थे और बस्तर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान से दबाव में थे। इसी दबाव के चलते उन्होंने हथियार छोड़ने का फैसला किया।