बेमेतरा : पुलिस ने नशा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें दवाई का उपयोग नशा के लिए किया जाता था। बेमेतरा एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि दो अलग-अलग मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से करीब पांच लाख रुपये की दवा और 1.50 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं। खास बात यह है कि इन आरोपियों में दो लोग दवा की दुकान में काम करते हैं। सभी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि पहला मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां सबसे पहले आरोपी नवीन गंधर्व के पास से 3000 टेबलेट जब्त की, बाजार में इसकी कीमत 11 हजार 100 रुपये बताई जा रही है। इस आरोपी ने नवागढ़ के महेन्द्र सोनकर से दवा खरीदने की जानकारी दी। पुलिस ने महेन्द्र सोनकर के पास से 3600 टेबलेट, कीमत 13 हजार 320 रुपये को जब्त किया। इन दोनों से पूछताछ करने पर रतनपुर जिला बिलासपुर के यशवंत सिंह राजपूत के पास से दवा खरीदने की बात मालूम ची। पुलिस ने रतनपुर में छापामार कर आरोपी यशवंत सिंह राजपूत के पास से 36 हजार प्रतिबंधित नशीली दवाई, कीमत एक लाख 33 हजार 200 व नकद एक लाख 42 हजार 500 रुपये जब्त किए।
इसके बाद यशवंत सिंह राजपूत से पूछताछ करने पर बिलासपुर निवासी आरोपी मनोज यादव के पास से दवा खरीदने की बात कही। पुलिस ने बिलासपुर में छापामार कार्रवाई करते हुए मनोज यादव के पास से दो लाख 66 हजार 400 रुपये की दवा जब्त की है। इस प्रकरण में बिलासपुर जिले के रतनपुर निवासी यशवंत सिंह राजपूत व बिलासपुर निवासी मनोज यादव मेडिकल दुकान के कर्मचारी हैं। वहीं दूसरे प्रकरण में नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने आरोपी धनीराम गेंदले पिता स्वं. श्यामलाल गेंदले उम्र 59 साल निवासी ग्राम चक्रवाय के कब्जे से 80 नग नशीली दवा जब्त की है।