चुनाव आयोग की एडवायजरी, नेताओं को दिव्यांग लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने सभी नेताओं से दिव्यांग लोगों के लिए सार्वजनिक भाषण में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के नेता या उनके प्रतिनिधियों द्वारा भाषण में ऐसे शब्दों का उपयोग करना उनके लिए (दिव्यांग लोगों) अपमान समझा जाएगा।
एक एडवाइजरी जारी करते हुए पोल पैनेल ने कहा, ‘चुनाव आयोग ने विशेष रूप से दिव्यांगजनों की समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समावेशी चुनाव के लिए एक गैर-परक्राम्य प्राथमिकता रखी है। चुनाव में समावेशिता के सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए आयोग प्रयास कर रहा है।’