प्रभास की ‘आदिपुरुष’ के आगे बड़े-बड़ों ने टेके घुटने, शाहरुख खान भागे मगर कार्तिक डटे रहे

मुंबई : इस शुक्रवार को सीधे ओटीटी पर जहां जाने-माने डायरेक्टर अली अब्बास जफर की शाहिद कपूर स्टारर ‘ब्लडी डैडी’ रिलीज हुई है। वहीं सिनेमाघरों में कोई नई बॉलिवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई। ऐसे में, इस खाली रिलीज डेट पर सनी देओल की सुपरहिट ‘गदर’ फिल्म को 4 वर्जन में दोबारा रिलीज किया गया है। वरना पहले इस रिलीज डेट पर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के रिलीज होने की चर्चा थी। वहीं इस हफ्ते हॉलिवुड फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स : राइज ऑफ द बीस्ट्स’ भी रिलीज हुई है।

फिल्मी दुनिया के जानकारों की अगर मानें, तो बीते 2 जून को पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज होनी थी। इसलिए बॉलिवुडवालों ने 9 जून की रिलीज डेट को खाली छोड़ा हुआ था। लेकिन शाहरुख की फिल्म आखिरी मौके पर पोस्टपोन हो गई। ऐसे में, किसी और फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्म को इस रिलीज डेट पर रिलीज करना इसलिए ठीक नहीं समझा, क्योंकि अगले हफ्ते 16 जून को प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने वाली है।

यही नहीं, इसके अगले हफ्ते 23 जून को भी कोई बड़ी बॉलिवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इस दिन अजय देवगन की ‘मैदान’ रिलीज होनी थी, लेकिन इस फिल्म की रिलीज को एक बार फिर टाल दिया गया है। हालांकि हॉलिवुड फिल्म ‘द फ्लैश जरूर’ 15 जून को आदिपुरुष से एक दिन पहले रिलीज हो रही है।

‘जवान’ के चलते बिगड़ा शेड्यूल

फिल्मी दुनिया के जानकारों की अगर मानें, तो बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के चलते जून के महीने में हमेशा से हॉलिवुड की कई फिल्में रिलीज होती रही हैं और यह सिलसिला इस साल भी जारी रहा। इस साल जून के महीने के लिए दो बड़ी बॉलिवुड फिल्मों शाहरुख खान की ‘जवान’ और प्रभास की ‘आदिपुरुष’ की घोषणा काफी पहले से हो गई थी। इसलिए किसी दूसरे निर्माता ने इस महीने अपनी किसी बड़ी फिल्म पर दांव लगाना उचित नहीं समझा।

बेशक अगर कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होती है, तो दूसरे निर्माता उसके कम से कम दो तीन हफ्ते तक अपनी फिल्में रिलीज नहीं करते। ऐसे में, इन दो फिल्मों के जून में घोषित होने के चलते ज्यादातर निर्माताओं ने इस महीने के लिए पहले से घोषित अपनी फिल्मों को पोस्टपोन कर दिया था। लेकिन ऐन मौके पर ‘जवान’ के आगे जाने से सारा रिलीज कैलेंडर गड़बड़ा गया। जाहिर है कि इसका सीधा फायदा हॉलिवुड फिल्मों को मिला।

दरअसल, जून की छुट्टियों में सिर्फ सिर्फ एक बड़ी बॉलिवुड रिलीज आदिपुरुष के चलते ज्यादातर फैमिली क्लास दर्शक हॉलिवुड की फिल्मों को देखने सिनेमा जा रहे हैं। हालांकि ओटीटी ने जरूर इस मौके का फायदा उठाकर अपनी फिल्मों को रिलीज कर दिया। मसलन बीते दो जून को विजय सेतुपति की बॉलिवुड डेब्य फिल्म मुंबईकर सीधे ओटीटी पर रिलीज हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button