CG CRIME : बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, शव को तालाब में फेंका, नाबालिग संग एक आरोपी गिरफ्तार

सक्ती : सक्ती जिले के ग्राम सकर्रा के जूना तालाब में समारू सारथी (75) वर्ष का शव ऊपर की और तैरता हुआ मिला। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकला गया। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। जिस पर हत्या की आशंका जताई गई। शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या और सिर को पटकने से चोट आने की जानकारी दी गई है। यह घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार, मृतक समारू सारथी के बेटे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर अलग-अलग टीम के द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई। जिसमें पता चला कि गांव का रहने वाला भुनेश्वर सारथी और एक नाबालिग बालक के साथ रात को मृतक के घर के आस-पास देखा गया था। जिस पर संदेही भुनेश्वर और नाबालिक को पुलिस हिरासत में लेकर थाना पहुंची। इस दौरान पूछताछ करने पर बताया कि वह दोनों चोरी करने को मृतक समारु सारथी के घर रात्रि करीबन 11 बजे पहुंचे हुए थे। घर में केवल मृतक समारू सारथी था। इस बीच वह नींद से जगा और देखा की कोई घुसा हुआ है।

इस बीच दोनों में हाथापाई हुई और भुनेश्वर सारथी ने अपने पास रखे चुन्नी से समारू सारथी का गला दबा दिया। घर से बाहर निकलकर सिर को पत्थर से पटक दिया। जिसके बाद घर के अंदर से 1000 हजार रुपये और एक मोबइल फोन को चोरी कर लिया। वहीं मृतक के शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button