अंडों से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर फैले हजारों अंडे

Bilaspur । तिफरा ओवरब्रिज पर आज एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब अंडों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर हजारों अंडे बिखर गए, जिससे रास्ता फिसलन भरा हो गया और आवागमन प्रभावित हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रहा था, तभी अचानक चालक का नियंत्रण खो गया और दुर्घटना हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू की। हादसे के चलते कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द संभाल लिया।