प्रदेश में दिखने लगा मानसून का असर : सभी 33 जिलो में यलो अलर्ट जारी, राजधानी में भी गरज चमक के साथ होगी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ अब मानसून का असर दिखने लगा है। राज्य मैं अभी तीन मौसम प्रणालिया एक्टिव है चुकी है। जिसके कारण रायपुर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्ं में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानीरायपुर और सरगुजा संभाग में अरिंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही गरज- चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

वहीं सरगुजा में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। यहाँ के बतौली के माननदी में उफान के चलते नदीपारा मंगारी पुलिया पूरी तरह से डूब गया। जिसके चलते आवागमन बाधित ही गया है। नदीपारा माननदी में उफान से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से 5 गांवों का संपर्क टूट गया जिसके कारण लीग अन्य रास्ते से आवागमन कर रहे हैं।

माननदी में आई बाढ़

बतौली के एक मात्र जीवनदायनी माननदी पूरे उफान पर है क्षेत्र मं पहले ही. बरसात में लगातार मूसलाधार बारिश से माननदी पूरे शबाब पर है। नदीपारा मंगारी पुलिया के ऊपर 3 फिट बह रहा हैं। पानी के तेज बहाव से पुलिया पूरी तरह से डूब चुकी है बारिश खुलने पर ही पानी कम हौने बाद ही आवागमन करना सही होगा।

पांच गांवों का संपर्क ट्रट जाता है

सुवारपारा से हौते हुए नदीपारा माननदी स्थित पुलिया को पार कर वीरिमकैलामहैशपुर, नकना, बटईकेला, सरमना पहुंचते है। जबकि बतौली ब्लॉक मुख्यालय सहित एनएच- 43 को जोड़ने वाली नदीपारा पुलिया में हर वर्ष बारिश में आवागमन बाधित होता है। जिससे लोगों के कामकाज रुक जाते है ग्रामीण जनों द्वार वर्षो से बड़े पुल की मांग की जा रही है जी अब तक पूरी नहीं ही सकी है। बरसात के पूरे तीन महीने इस पुल में खतरा मंडराते रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds