ईडी की 95 फीसदी कार्रवाई विपक्ष पर, बाकी क्या दूध के धुले हैं : टीएस सिंहदेव

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर सारी पार्टियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार से कोई भी दल अछूता नहीं है, लेकिन ईडी की 95 फीसदी कार्रवाई सिर्फ विपक्ष पर ही की जा रही है। सिंहदेव ने कहा कि दुनिया में बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं, जो भ्रष्टाचार के दायरे में आती हैं, लेकिन उसको साबित कर पाना संभव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि, कमी सिर्फ एक तरफ ही है, बाकी हम सब क्या दूध के धुले हैं। सिंहदेव रामनवमी के अवसर पर अंबिकापुर पहुंचे हुए हैं।

राम मंदिर में आयोजित राम जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के बाद सिंहदेव ने मीडिया से कहा कि, बार-बार भ्रष्टाचार की बात उठती है। ये किसी दल, समूह या व्यक्ति तक सीमित नहीं है। इसे हम रोज एक तरह से देखते हैं, लेकिन जब सबूत करने की बात आती है तो हम सब लाचार होते हैं। अगर कोई संवैधानिक एजेंसी, जिसका जांच करने का काम है। वह किसी एक समूह के विरूद्ध ज्यादा कार्रवाई करती दिखती है। कोई भी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार से बचा नही है, फिर 95 प्रतिशत कार्रवाई एक ही दल के लोगों पर क्यों हो रही है।

हर सरकार पर कार्रवाई हो तो सवाल नहीं उठेंगे

मंत्री टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाया कि क्या बाकी जगह भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है? क्या बाकी जगह एक नंबर, दो नंबर पैसों की जो बात की जाती है, वह नहीं हो रहा है। कहीं न कहीं, कोई भी दल भ्रष्टाचार के स्पर्श से से आ जाते हैं। इसलिये कहा जाता है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक रूप के किया जा रहा है। अगर हर सरकार पर कार्रवाई हो, तो ये सवाल नहीं उठेंगे। कर्नाटक में हम सुनते हैं कि वहां 40 फीसदी की सरकार चल रही है।

नान घोटाले पर क्यों नहीं हुई ईडी की कार्रवाई

सिंहदेव ने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में हमने 36 हजार करोड़ के नान घोटाले की बात सुनीं। 3 करोड़ 62 लाख रुपये नगद कार्यालयों से प्राप्त हुए। ये सबूत है। क्या ईडी ने उस पर कार्रवाई की?  अगर उसमे कार्रवाई नहीं की गई और वर्तमान में किया जा रहा है। अगर कमी है,  मैं उससे इंकार नहीं कर रहा हूं, हो सकता है कमी हो। अगर है तो वो भी सामने आना चाहिये, लेकिन जब सिर्फ एक विशेष दल पर कार्रवाई हो रही है। इसलिए विश्वास गिर जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button