मकर संक्रांति पर लड्डू खाना होगा महंगा! तिल-गुड़ के दामों में 20 फीसदी तक आई उछाल, जानिए बाजार में इनकी कीमतें…

रायपुर I मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ की मांग बढ़ी तो 20 फीसदी बढ़े दाम, क्या आप जानते हैं बाजार में इनकी कीमत
मकर संक्रांति तिल के बिना अधूरी है। लेकिन इस संक्रांति पर लड्डू खाना महंगा होगा क्योंकि तिल और गुड़ के दाम आसमान छू चुके हैं. किराना कारोबारियों ने बताया कि माह में सफेद व काले तिल में 45-45 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

मकर संक्रांति तिल के बिना अधूरी है। लेकिन इस संक्रांति  पर लड्डू खाना महंगा हो जाएगा क्योंकि तिल और गुड़ के दाम आसमान छूने लगे हैं. पिछले एक महीने में सफेद और काले तिल के दाम में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, गुड़ के भाव में भी 5 से 10 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। मकर संक्रांति 2023 के आसपास से तिल के दाम बढ़ना शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार सर्दियों की शुरुआत में यानी नवंबर के महीने में ही इसके दाम बढ़ने शुरू हो गए थे ।

व्यापारियों के अनुसार, ठंड के दिनों में लोग तिल के लड्डू खाना पसंद करते हैं। यह खाने में स्वादिष्ट होता है। ठंड में शरीर को गर्मी भी देता है। किराना व्यापारियों ने बताया कि एक महीने में

  • सफेद और काली तिल में क्रमश: 45-45 रुपए की बढ़त देखने को मिली है।

  • काली तिल 170-80 रु. किलो और सफेद तिल की कीमत 200 से 210 रु. किलो पहुंच गई है।
  • वहीं गुड़ के दाम 5 से 10 रु. बढ़कर 45 रु. प्रति किलो बिक रही है।

 

Back to top button