‘दूल्हे को तितर बना रखा है…’, शादी में ऐसा डांस नहीं देखा होगा, वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी

Funny Dance Video: शादी-ब्याह में सबसे गजब होता है बारातियों का डांस। जी हां, उनके डांस स्टेप्स ऐसे होते हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए! सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज नाच करने वाले बरातियों के खूब वीडियो वायरल हैं। इनमें कुछ डांसर ऐसे होते हैं जिनका अंदाज देखकर बस हंसी आती है। हमें इंस्टाग्राम की दुनिया में एक ऐसा ही डांस वीडियो मिला है जिसे देखकर कुछ लोग तो बोल दिए कि भैया दूल्हे को तितर बना रखा है।
यहां देखें शादी का वायरल डांस वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Coh2lN8Dewe/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल, बारात में पब्लिक डीजे की धुन पर ऐसे मदहोश होकर नाच रही है कि किसी को पता ही नहीं उनके स्टेप्स कहीं जा रहे हैं, और गाना कहीं। बोले तो दुनियादारी भुलाकर नाचना इसे ही कहते हैं। वैसे आप बताइए कभी ऐसा नाच देखा है? कॉमेंट में अपने दिल की बात जरूर लिखें।
दूल्हे को कंधे पर उठाकर नाचे बाराती!
यह गजब का डांस वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @sunil.in1 ने पोस्ट किया था, जिसे 1 लाख 28 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि लाखों लोग इसे देख चुके हैं। तमाम लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। जैसे एक भाईसाहब ने लिखा कि दूल्हे को तीतर बना रखा है, दूसरे ने कहा कि यो राजस्थान है भाई। तीसरे ने टिप्पणी की कि ये होते हैं गांव के देसी छोरो। कुल मिलाकर लोगों को लड़कों का देसी डांस खूब भा रहा है। हम वीडियो में देख सकते हैं कि बारात में पूरी पलटन नाच रही है। सबका डांस अपने आप में अनोखा है। कोई दूल्हे को कंधों पर उठाए फुदक रहा है, तो कोई कंबल ओढकर फुल गर्दा उड़ाए है।