बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा शराबी युवक : मचाया हाईवोल्टेज ड्रामा, डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शराबी युवक ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा मचाया। डेढ़ घंटे की मश्कत के बाद पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया गया। गनीमत रही कि, घटना के दौरान बिजली बंद था, नहीं तो युवक की जान जा सकती थी। यह मामला फिंगेश्वर के देवार मोहल्ले का है।
मिली जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर के देवार मोहल्ले में एक शराबी युवक संभु देवार नशे की हालत में ने ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। यह देखकर अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ो की संख्या में लोग देखने पहुंचे। यह देख वहां मौजूद लोगों के हाथ- पैर फूल गए। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। डेढ़ घंटे की मश्कत के बाद पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया। गनीमत रही कि, घटना के दौरान बिजली बंद था, नही तो युवक की जान जा सकती थी।