नशे में धुत्त शिक्षक ने स्कूल में किया हंगामा : सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, बच्चो और स्टाफ में दहशत का माहौल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लैलूंगा विकासखंड के सेजेस लारीपाना शासकीय विद्यालय में हंगामा मच गया। जब शिक्षक महेश राम सिदार नशे की हांलत में स्कूल पहुँच गए। नशे में धुत शिक्षक ने विद्यालय परिसर में जमकर गाली-गलौज और हंगामा किया। जिससे बच्चो और स्टाफ में दहशत का माहौत बन गया।
प्रधानपाठक और अन्य शिक्षकों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन शिक्षक की हरकते बढ़ती ही गईं। इस दौरान उन्होंने शासकीय कार्य में भी बाधा उत्पन्न की। पूरा घटनाक्रम विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।
शिक्षक ने खुद वायरल किया अपना वीडियो
बताया जा रहा है कि, शिक्षक महेश राम रिदार ने नशे की हालत में खुद का. वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर बायरल भी कर दिया। घटना से आक्रोशित विद्यालय प्रबंधन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए लैलूंगा थाना और जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी है। प्रबंधन ने शिक्षक पर विभागीय कार्यवाही और निलंबन की मांग की है। फिलहाल,पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
नशे मे धुत होकर दफ्तर पहुंचा एडीओ
वही बेमेतरा जिले से एक हैरान कर देने बाला मासला सामने आया था। जहा जनपद पचायत साजा के एडीओ कमतेरश साहू शराब के नशे मे ऑफिस पहुंचा शराब के नशे मे मदहोश होकर कार्यालय में बैठने और झुलने का उसका वीडियो और फोटो सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह मामला सामने आते ही जिला सीईओ प्रेमलता पदमाकर ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने शराबी अधिकारी कमलेश साहू जो कि एडीओ (सहायक विकास विस्तार अधिकारी) के पद पर पदस्थ था। जिसे निलंबित कर दिया गया है।
पियक्कड़ शिक्षकों की खैर नहीं
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूली की छवि को बेहतर बनाने और शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अब कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। हाल ही मे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरत हुए है। जिनमे शिक्षक शराब के नसे मे कक्षा मे लड़खडाते हुए नजर आए हैं। कही नशे में धुत्त शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय आपस मे झगड़ते दिखे। इन झटनाओ ने शिक्षा विभाग की साख पर सबाल खड़े करने के साथ. अभिभावकों और आम जनता के बीच आक्रोश भी फैला दिया है।
शराब पीकर स्कूत आए तो हौगी कार्यवाही
इसी बढ़ते आक्रोश को देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री गंजेंद्र यादव ने साफ़ तौर पर चेतावनी दी है कि, अब किसी भी शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने एर सीधी पर दर्ज होगी और उसे नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। मत्री यादव ने कहा कि, जल्द ही इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियो डीईओ को स्पस्ट निर्देश जारी किए जाएगे, ताकि ऐसे मामलो पर तत्काल और सख्त कार्रवाई कि जाएगी।