क्या आप जानते हैं हवाई जहाज के हॉर्न भी होते हैं? जानिए पायलट कब और किस स्थिति में बजाते हैं हॉर्न …

आपने कभी फ्लाइट में लगे हॉर्न के बारे में सुना है,

रायपुर:- आपने आज तक न जाने कितनी गाड़ियाँ देखी होंगी। आपको यह भी देखने को मिला कि इसमें हॉर्न कैसे लगाया जाता है। कार हो या बाइक, बस हो या ट्रेन, आपने हर किसी के हॉर्न की आवाज कभी न कभी जरूर सुनी होगी। दरअसल, हर गाड़ी में हॉर्न का होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इस हॉर्न का इस्तेमाल आप गाड़ी चलाते समय लोगों को अलर्ट करने के लिए कर सकते हैं। कार के हॉर्न बजते ही लोग नोटिस कर लेते हैं और किसी हादसे का शिकार होने से बच जाते हैं। आपने भी ट्रेन के हॉर्न की आवाज जरूर सुनी होगी। हर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले अपना हॉर्न बजाएगी, ताकि अगर यात्री प्लेटफॉर्म के करीब हो तो वह उससे उचित दूरी बनाए रख सके। हालाँकि, क्या आपने कभी फ्लाइट हॉर्न या किसी की आवाज़ सुनी है? जी हां, हॉर्न का इस्तेमाल उड़ान में भी किया जाता है, लेकिन अब आपको सोचना होगा कि आसमान में हॉर्न किस काम का। अगर आपको नहीं पता कि फ्लाइट में हॉर्न क्यों और किन परिस्थितियों में इस्तेमाल किए जाते हैं तो आज हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।

 जानें फ्लाइट में कहां लगा होता है हॉर्न

फ्लाइट हॉर्न उसके हवाई जहाज़ के डिब्बे में स्थित होता है और इसका बटन विमान के कॉकपिट पर होता है। इस बटन के ऊपर GND लिखा होता है। इस बटन को दबाने से उड़ान चेतावनी प्रणाली सक्रिय हो जाती है और सायरन की तरह आवाज आती है।

इस कारण से लगाया जाता है हॉर्न

सबसे पहले तो बता दें कि फ्लाइट में हॉर्न का इस्तेमाल आसमान में किसी दूसरे विमान को रास्ते से हटाने के लिए नहीं किया जाता है। क्योंकि एक ही रूट पर दो फ्लाइट के आमने-सामने होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा विमान में लगे हॉर्न का इस्तेमाल भी पक्षियों को निकालने के लिए नहीं किया जाता है. दरअसल, फ्लाइट में लगे हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टाफ के साथ संवाद करने के लिए किया जाता है। अगर उड़ान में कोई खराबी आती है या उड़ान भरने से पहले कोई आपात स्थिति होती है, तो विमान के अंदर बैठा पायलट या इंजीनियर इस हॉर्न को बजाकर ग्राउंड इंजीनियर को चेतावनी संदेश भेजेगा।

प्लाइट नें लगे ऑटोमैटिक हॉर्न की आवाज में क्याों होता है अंतर 

बता दें कि विमान में ऑटोमेटिक हॉर्न भी लगे होते हैं, जो सिस्टम फेल होने या आग लगने की स्थिति में अपने आप बजने लगते हैं। हालांकि इसकी ख़ासियत यह है कि इन हॉर्न की ध्वनि भी अलग-अलग होती है, जो अलग-अलग तंत्रों में दोष के अनुसार अलग-अलग स्वरों में सुनाई देती है। फ्लाइट इंजीनियर सिर्फ उनकी अलग-अलग आवाजों से बता सकते हैं कि फ्लाइट के किस हिस्से में खराबी आई है।

Back to top button