सनातन धर्म में रंग पंचमी का त्योहार बहुत अहम माना जाता है। भारत में इस त्योहार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्य में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। रंग पंचमी का त्योहार चैत्र कृष्ण पंचमी तिथि के दिन मनाए जाने के कारण इसे रंग पंचमी, श्री पंचमी या देव पंचमी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार यह त्योहार 12 मार्च को मनाया जाएगा। आइये जानते हैं रंग पंचमी की तिथि एवं किए जाने वाले उपाय।
चैत्र मास की रंग पंचमी की तिथि
आरंभ: 11 मार्च रात्रि 10: 06 मिनट पर
समाप्त: 12 मार्च रात्रि 10.02 मिनट पर
रंग पंचमी पर करें ये उपाय
- रंग पंचमी पर भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्री हरि विष्णु को पीला रंग का गुलाल अर्पित करना चाहिए। इस दिन श्रीहरि को पीला गुलाल अर्पित करने से आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और सफलता मिलेगी।
- रंग पंचमी पर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करना चाहिए। इस दिन मां लक्ष्मी को लाल गुलाल, लाल गुलाब, कमलगट्टा और कमल का फूल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है।
3.रंग पंचमी पर एक पीले कपड़े में एक सिक्का और हल्दी की 5 गांठ बांधकर पूजा स्थल पर रख दें। इसके बाद मां लक्ष्मी की एक घी के दीपक से आरती करे। इसके बाद पोटली को बांधकर उस स्थान पर रख दें, जहां आप अपना धन रखते हैं। मान्यता है कि इस उपाय से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।