लड्डू गोपाल की हर हिन्दू घर में मान्यता है। इनकी पूजा के लिए तुलसी बहुत ही जरूरी है। बिना उसके पूजा अधूरी ही मानी जाती है। भगवान श्री कृष्ण को तुलसी की मंजरी बहुत ही अच्छी लगती है। लड्डू गोपाल को तुलसी की मंजरी व पत्ती से बनी माला पहनाते हैं, ऐसे में जब यह इकट्ठी हो जाने पर इसका क्या किया जाता है। यह सवाल हर किसी के मन में होता है। इसलिए आज हम इस लेख में कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप सम्मानपुर्वक चढ़े हुए तुलसी का दोबारा उपयोग कर सकते हैं।
लाल कपड़े में बांधकर लॉकर में रखें
भगवान श्री कृष्ण पर चढ़ी तुलसी पत्र व मंजरी बहुत ही शुभ होती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल कर आप धन लाभ ले सकते हैं। आप को बस इतना करना है कि इसको लाल कपड़ें में बांधे व घर की तिजौरी में रख दें। यह आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा।
इकट्ठा कर दोबारा इस्तेमाल करें
मौसम जब बदलता है तब तुलसी के मंजरी व पत्ते मिलते नहीं हैं। ऐसे में आप उपयोग की गईं तलसी के पत्ते व मंजरी को डिब्बे में संभाल कर रखे लें। फिर मंजरी व पत्ते न होने पर इनका दोबारा से उपयोग कर लें।
प्रसाद में डालने के लिए इस्तेमाल करें
तुलसी के मंजरी और पत्ते जिनका आप उपयोग कर चुके हैं। उनको संभालकर रखे लें, उसके बाद उनका उपयोग प्रसाद में डालने या फिर दान करने में कर सकते हैं।