तलाक, तलाक, तलाक : निकाह के सालभर बाद ही तलाक देकर कर ली दूसरी शादी, अब भेजा गया जेल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन तलाक मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने भोपाल से कर कर लिया है। बताया जा रहा कि, आरोपी ने तीन बार तलाक पत्नी से रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मुस्लिम विवाह अनुच्छेद अधिनियम की धारा 4 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रईस खोखर को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार 12 अप्रैल को पीड़िता रेशमा फातिमा ने अपने पति मोहम्मद रईस खोखर के खिलाफ केस दर्ज कराया किया। मेरा विवाह कसारीडीह निवासी मोहम्मद रईस के साथ 16 नवम्बर 2023 को मुस्लिम रिती रिवाज से हुई थी। पीड़िता की मां ने विवाह में मोहम्मद रईस को 10 लाख 77 हजार 86 रुपए और सोना -चांदी के जेवर सलामी के रूप में दिए थे। विवाह के बाद पीड़िता ने नागपुर महाराष्ट्र से कसारीडीह आ गई और अपने पति के साथ रहने लगी। विवाह के कुछ दिन बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा।
पत्नी को तीन तलाक देकर अन्य युवती से किया विवाह
वहीं 18 दिसम्बर 2024 को मोहम्मद रईस ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर किसी अन्य युवती के साथ विवाह कर लिया। इसके बाद रेशमा फातिमा ने इसकी शिकायत पद्मनाभपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मुस्लिम विवाह अनुच्छेद अधिनियम की धारा 4 केस दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गए। आरोपी मोहम्मद रईस पता चल तो वह अपने घर से फरार हो गया। इसी दौरान पुलिस को पता कि, आरोपी मोहम्मद रईस भोपाल में छिपकर रह रहा है। इसके बाद भोपाल जाकर आरोपी को टी.पी. नगर भोपाल से पकड़ा लिया गया। पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना जूर्म स्वीकार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी मोहम्मद रईस को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।