सूरजपुर : रामानुज नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुरता में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में प्रेम नगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी उपस्थित थे, जिसमें उन्होंने क्षेत्र के आम जन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही|
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से प्रशासन आपके द्वारा पहुंचा है, इस अवसर का आप उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में आकर अपना-अपना समस्या से से जिला प्रशासन को अवगत काराये इस शिविर में लोगों के समस्याओं को लेकर 147 आवेदन प्राप्त हुए थे, समस्याओं की निराकरण के लिए कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है|
शिविर में कलेक्टर ने सूरजपुर समाधान एप्लीकेशन का जिक्र किया उन्होंने बताया, कि समाधान एक व्हाट्सएप पर आधारित ऐप है, जिससे जुड़कर आमजन प्रशासन के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण प्राप्त करेंगे इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित आम जनों के साथ समाधान सूरजपुर एप्लीकेशन के लिए उपयोग में ले जाने वाले व्हाट्सएप नंबर को साझा किया और उन्होंने कहा इस व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से आप अपनी समस्या और सुझाव जिला प्रशासन के साथ सजा कर सकते हैं, इसके साथ-साथ ही इसमें पावती और अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं|
उन्होंने बताया कि यह सुविधा शीघ्र ही सूरजपुर जिले वासियों के लिए चालू कर दी जाएगी शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल स्थापित किया गया था जिसमें ग्रामीण जानकी ब्लड प्रेशर, मधुमेह, वह अन्य रोगों का इलाज किया गया सिविल में जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा भी स्टॉल लगाया गया था, जिसमें 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़ने के लिए आवेदन कराया गया जिसके तहत उन्हें विभिन्न ट्रेड में 03 से 06 माह के कोर्स में लाइवलीहुड कॉलेज पारी में प्रशिक्षण कराया जाएगा और उन्हें प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार के सुनहरा अवसर मुहैया कराया जाएगा, और कृषि विभाग द्वारा भी विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया|
इस शिविर में उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री जय प्रकाश उपाध्याय, अन्य जनप्रतिनिधि तथा आए हुए, ग्रामीण एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, जनपद सीईओ श्री संजय राय, वह अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।