जामगाँव पहुंचा जिला प्रशासन, आयोजित हुआ जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर

रायगढ़ : रायगढ़ विकासखंड के ग्राम जामगांव में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यहां विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में जामगांव सहित आस-पास के ग्रामीण पहुंचे थे। आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शिविर से पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त 3020 आवेदनों में से 2982 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इसी प्रकार आज आयोजित शिविर में 660 आवेदनों में से लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने इस मौके पर कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन खुद लोगों तक पहुंच रहा है। यह बहुत अच्छा प्रयास है। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि इन शिविरों का आयोजन प्रत्येक माह में 2 बार अलग-अलग विकासखंडों में किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का निराकरण करना और शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि शिविर से प्राप्त आवेदन में राशन कार्ड बनाना व उसका ई-केवाईसी करना, आयुष्मान कार्ड, योजना से संबंधित जो समस्या या मांग होती है उसके एक हफ्ते में निराकरण का प्रयास होता है। हर हफ्ते इसकी समीक्षा समय-सीमा की बैठक में की जाती है। सीईओ श्री यादव ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक स्टॉल के माध्यम से योजना की जानकारी लें। जिससे खुद के साथ अपने आस पास के लोगों को इसके बारे में बता कर उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गांवों में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण और राशन कार्ड के ई-केवाईसी का काम किया जा रहा है। जाति निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने का काम भी लगातार जारी है। उन्होंने आगे कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से गांवों में पेयजल आपूर्ति की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है। कई जगहों पर पानी सप्लाई शुरू हो चुका है। बाकी स्थानों पर काम लगातार चल रहा है, इसकी नियमित समीक्षा हो रही है। जन समस्या निवारण में शिविर में शासन के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। यहां मंच के माध्यम से अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने लोगों से मिले आवेदन पर अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश मौके से ही दिए।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रायगढ़ श्रीमती भूमिसूता चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, जनपद सदस्य श्री भोलाराम चौहान, श्रीमती समारिन सिदार, श्रीमती बसंती सिदार, श्री अशोक निषाद, सरपंच जामगांव श्रीमती गीतांजली गुप्ता, सरपंच बेहरापाली श्री छबि पटेल, सरपंच छुहीपाली श्री संजय पटेल, सरपंच बेलरिया श्री रेशम साहू, श्री सुखलाल चौहान, श्री राजेश अग्रवाल, श्री मनोज प्रधान, श्री विजय मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बच्चों का कराया गया अन्न प्राशन

महिला बाल विकास विभाग द्वारा 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया वहीं 6 महिलाओं की गोद भराई भी कराई गई। शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोले गए।

विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही

जामगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में मत्स्य पालन विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को आईस बाक्स, जाल एवं फिश माउन्ट का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा शिविर स्थल में नि:शुल्क पौधों का वितरण किया गया।

‘जनमन’ पत्रिका का किया गया वितरण

शिविर में शासन की जनकल्याण योजनाओं संबंधित पत्रिकाओं जनमन एवं सुशासन के नवीन आयाम तथा खुशियों का नोटिफिकेशन महतारी वंदन जैसे पुस्तकों का वितरण किया गया। राज्य शासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, महत्वपूर्ण निर्णय एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने हेतु मासिक पत्रिका जनमन का प्रकाशन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाता है। जनमन के माध्यम से शासन की सभी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी जनसामान्य को मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button