दीवार निर्माण पर विवाद : लाठी-डंडो से हमला कर युवक की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले के मोपका गांव में दीवार निर्माण को लेकर हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस गंभीर वारदात में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे की है, जब ग्राम मोपका निवासी मनाराम निषाद अपने घर के सामने पानी जमा होने की शिकायत को लेकर बाहर निकले। आरोप है कि पड़ोसी एवं रिश्ते में जेठ मनहरण निषाद (60 वर्ष) एवं जेठानी सुरजोतिन निषाद (55 वर्ष) दीवार खड़ी कर रहे थे। इस दौरान पानी प्रार्थिया कौशल्या निषाद के घर में घुस रहा था।इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर मनाराम निषाद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इलाज के दौरान हुई मौत
पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि मनाराम वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। प्रार्थिया कौशल्या निषाद जब अपने पति को बचाने पहुंची तो उसे भी मारपीट का शिकार बनना पड़ा। मनाराम को गंभीर अदस्था में जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में इस घटना से शोक का माहौल है, वहीं परिजनों ने न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।