मुंबई : द केरल स्टोरी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। द केरल स्टोरी की रिलीज को रोकने के लिए कई लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय और केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
द केरल स्टोरी फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है
इन सभी विवादों को पीछे छोड़ फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में दिखाए गए कंटेंट और उसके विषय को लेकर काफी बवाल हुआ था। अब फिल्म के निर्देशक ने फिल्म को मिल रही प्रतिक्रियाओं पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके पहले सुदीप्तो सेन और उनकी टीम ने दर्शकों से निवेदन किया कि वे पहले फिल्म देखें इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया या राय दें।
द केरल स्टोरी को 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है
अब जब द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, तब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है। इससे उत्साहित सुदीप्तो सेन ने इसपर बात की है। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मैंने द कश्मीर फाइल्स के पहले ही इस विषय पर काम करना शुरू कर दिया था। मैं यह नहीं जानता कि लोग जब मेरी फिल्म के बारे में बात करते हैं, तब वे द कश्मीर फाइल्स का विषय क्यों लेकर आते हैं। हम दोनों की तुलना करना मूर्खता है। चाहे आप मेरे साथ सहमत हो या ना हो लेकिन द कश्मीर फाइल्स ने भारत के लोगों को हिला दिया है और साथ ही इसने सिनेमा के पॉवर को भी बताया है। मेरी फिल्म दूसरे जॉनर की है। इसका नरेटिव अलग है।”
सुदिप्तो सेन ने फिल्म पर 7 वर्षों तक रिसर्च किया
सुदिप्तो सेन ने आगे बताया कि उन्होंने इस विषय पर 7 वर्षों तक रिसर्च किया। इसके अलावा उनके पास 100 घंटे से ज्यादा की टेस्टिमोनी है। वहीं, सैकड़ों पेजेस के डॉक्यूमेंट है, जिसे पूरी दुनिया से कलेक्ट किया गया है। जो अपने आप में बहुत कुछ कहते हैं।’ गौरतलब है कि द केरल स्टोरी में बताया है कि 32 हजार भारतीय महिलाएं आईएसआईएस के चंगुल में फंसी हुई हैं और उन्हें भारत से बहला-फुसलाकर इराक और सीरिया भेज दिया गया है।