ममता बनर्जी के बयान पर The Kashmir Files के निर्देशक ने भेजा लीगल नोटिस

मुंबई : ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक नया मामला शुरू हो गया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कानूनी नोटिस भेजा है।

फिल्ममेकर ने ममता पर उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। नोटिस निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक की ओर से भेजा गया है। विवेक ने इसकी कॉपी सोशल मीडिया में साझा भी की है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ”मैंने, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने हमें और हमारी फिल्मों ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द देहली फाइल्स’ को बदनाम करने के इरादे से झूठे और अपमानजनक बयान दिये हैं।”

ममता के बयान से भड़के विवेक

एएनआई से बातचीत में विवेक ने इसको लेकर कहा- मैं काफी समय से खामोश था। कोई भी चीफ मिनिस्टर या बड़े-बड़े जर्नलिस्ट, कोई भी इसे प्रोपेगैंडा बोल दिया करता था। अब मुझे लगा, बहुत हो गया। आज जो भी कहता है कि यह प्रोपेगैंडा है, वो आकर साबित करे कि कौन सा फ्रेम, कौन सा शॉट, कौन सा तथ्य गलत है, नहीं तो हम उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे।

विवेक ने आगे कहा कि कल ममता बनर्जी ने मेरी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और आने वाली फिल्म, जो बंगाल में हुए नरसंहार पर आधारित है, उस पर लांछन लगाये। उन्होंने कहा कि मुझको, कश्मीर फाइल्स और अगली फिल्म बनाने के लिए बीजेपी स्पॉन्सर करत है, फंड करती है।

विवेक कहते हैं कि यह बहुत ही अपमानजनक और मेरी जीविका को प्रभावित करने वाली सरासर झूठ और बेबुनियाद बात है, जो कि एक राजनीति के तहत अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ममता जी ने बोला है। नोटिस में ममता बनर्जी से पूछा गया है कि उन्होंने जो कहा है, उसका आधार क्या है।

क्या है पूरा मामला?

विवेक और ममता के बीच इस विवाद की शुरुआत सोमवार को हुई थी। ममता ने द केरल स्टोरी को राज्य में प्रतिबंधित करने के क्रम में द कश्मीर फाइल्स के लिए भी भला-बुरा कहा था। विवेक ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा था- मुझे लगता है कि इस वीडियो में ममता दीदी मेरे बारे में बात कर रही हैं। हां, मैं डायरेक्ट एक्शन डे नरसंहार के पीड़ितों के इंटरव्यू करने बंगाल गया था। आप क्यों डरी हुई हैं? द कश्मीर फाइल्स नरसंहार के बारे में थी और…

इस पर एक यूजर ने उनसे कहा कि उन्हें मानहानि का केस दर्ज करना चाहिए और उन्हें अदालत में चुनौती देनी चाहिए। इस पर विवेक ने कहा कि वो इस पर विचार कर रहे हैं।

ब्लॉकबस्टर रही थी ‘द कश्मीर फाइल्स’

‘द कश्मीर फाइल्स’ 2022 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी। फिल्म ने महज 3.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर 250 करोड़ से ज्यादा का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सामने रिलीज हुईं बड़ी फिल्में भी फ्लॉप रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button