‘द कपिल शर्मा शो’ को शैलेश लोढ़ा ने कहा था ‘अश्लील’? अब बोले- दादी या बुआ का फ्लर्ट करना हमारी संकृति नहीं
मुंबई : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ चुके शैलेश लोढ़ा ने कॉमेडी शोज को लेकर रिएक्शन दिया। ऐसे कार्यक्रमों में होने वाली कॉमेडी के बारे में उन्होंने खुलकर बात की। साथ ही ‘द कपिल शर्मा शो’ की आलोचना करने और खुद ट्रोल होने वाले मुद्दों पर भी उन्होंने रिएक्ट किया। हुआ ये था कि एक वक्त था जब शैलेश लोढ़ा को कपिल शर्मा शो की आलोचना करने और फिर उन्हीं के शो में जाने को लेकर लोगों ने भला बुरा कहा था।
एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने इस पूरे मसले पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने और कपिल शर्मा ने साथ में काम किया है। साल 2012 में मैं और कपिल सिंगापुर में साथ में एक शो कर रहे थे जिसका नाम था ‘कॉमेडी नाइट्स विद शैलेश और कपिल’। मेरी बातों को गलत तरह से पेश किया गया। मैंने कहा था कि मुझे बुआ, दादी के साथ फ्लार्टिंग करना पसंद नहीं। ये हमारी संस्कृति नहीं है। मैं खुद ऐसी चीजों में सहज नहीं हूं। आज भी मैं अपनी इस बात पर अडिग हूं।’
कपिल शर्मा शो पर क्या बोले शैलेश लोढ़ा
वह आगे कहते हैं, ‘लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि मैं कपिल शर्मा के शो में नहीं जाऊंगा या फिर काम नहीं करूंगा। क्योंकि मैंने उनके शो पर ये सब नहीं कहा। हां, मैं उनके शो में गया था और हिंदी कविताओं की मजबूती को रखा भी था। मैंने जब अपनी कविता ‘मां’ को सुनाया था तो शो का हर इंसान खड़ा हो गया और सबकी आंखों में आंसू आ गए। कपिल शर्मा एक शानदार इंसान और इंसान हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।’
भाबी जी घर पर हैं’ पर क्या बोले शैलेश लोढ़ा
इसी इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ‘भाबी जी घर पर हैं’ जैसे शोज की कॉमेडी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पड़ोसन से फ्लर्ट करना जैसे कई मजाक को लोगों पसंद कर रहे हैं। हर कोई इंटेलीजेंट कॉमेडी न तो कर रहा है न ही देख रहा है। 90% लोग रील देख रहे हैं। अगर आप सीरियस कुछ दिखा भी रहे हैं|