देशी शराब शमशेरा मचाएगा धमाल : देशी शराब की सप्लाई बढ़ाने अब एक और बाटलिंग लाइसेंस, मदिराप्रेमियो की होगी मौज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीने-पिलाने के शौकीनों के लिए ये खबर काम की है। राज्य में देशी शराब पीने वालों की मौज होने वाली है। दरअसल, राज्य में देशी शराब की मांग सप्लाई के मुकाबले अधिक है, इसे देखते हुए देशी शराब बॉटलिंग का एक और लाइसेंस जारी किया गया है। खास बात ये है कि अब शमशोेरा ब्रांड नेम से देशी शराब का एक नया ब्रांड जल्द ही बिकने के लिए तैयार होगा।

राज्य आबकारी विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब जल्दी ही देशी शराब का एक और ब्रांड सरकारी शराब दुकानों में बिकने लगेगा। बताया गया है कि राज्य में देशी शराब की मांग काफी अधिक है। वर्तमान में तीन कंपनियों को देशी शराब की बॉटलिंग का लाइसेंस दिया गया है, लेकिन ये तीनों मिलकर देशी की जितनी आपूर्ति करती हैं, मांग उससे अधिक है। यही कारण है कि अब चौथा बॉटलिंग लाइसेंस जारी किया गया है। बताया गया है कि राज्य की एक स्थानीय इकाई जो सिम्बा ब्रॉडनेम के साथ बीयर बनाती है, वही देशी ब्रांड शमशेरा बाजार में उतारेगी।

सालभर में पी गए पौने पांच लाख लीटर से अधिक

आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें तो राज्य में सबसे अधिक देशी शराब की मांग और खपत है। पीने-पिलाने के शौकीन बड़ी-बड़ी कंपनियों के महंगे ब्रांड की जगह देशी को पसंद करते हैं। छत्तीसगढ़ में देशी शराब की बिक्री के आंकड़े देखने से ये बात साफ होती है। राज्य में पिछले साल जनवरी से 3 दिसंबर 2024 की स्थिति में 467.02 प्रूफ लीटर देशी शराब बिकी है। एक प्रूफ लीटर का मतलब 00 लीटर होता है। यानी देशी पीने वाले साल भर में पौने पांच लाख लीटर से अधिक शराब पी गए। हाल के वर्षों में किए गए सर्वेक्षणों और समाचारों के अनुसार, छत्तीसगढ़ भारत के उन राज्यों में शुमार है, जहां शराब की खपत सबसे अधिक है। केंद्र सरकार और विभिन्न स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वेक्षणों ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्य की एक बड़ी आबादी शराब का सेवन करती है, जिसमें देशी शराब का हिस्सा प्रमुख है।

ब्रांडेड देशी ही नहीं हाथ भट्टी की भी पीते हैं

छत्तीसगढ़ में केवल ब्रांडेड देशी, अंग्रेजी, विदेशी शराब ही नहीं बल्कि घर में बनाई गई हाथ भट्टी की शराब पीने का प्रचलन है और बाकायदा इसके उपयोग की अनुमति भी सरकार देती है। राज्य में अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) समुदाय के लोगों को विनिर्मित देशी शराब मदिरा राखने की प्रति परिवार लिमिट 5 लीटर है। सामाजिक धार्मिक उत्सवों पर शराब के उपयोग की लिमिट तय है। इसी तरह एससी-एसटी वर्ग के लिए धार्मिक उत्सवों पर चावल या ज्वार से निर्मित लांदा एवं हंडिया तथा महुआ से निर्मित हाथ भट्टी शराब पांच लीटर तक बनाकर रख सकते हैं। इसके परिवहन के लिए पास की जरूरत इन्हें नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button