हरिहर मिलन: ऐसा अनोखा मंदिर जहां श्रीकृष्ण खेलते हैं महादेव के साथ होली

देवघर। झारखंड के बाबा वैद्यनाथ धाम में हर साल होली से पहले एक अनूठी परंपरा ‘हरिहर मिलन’ मनाई जाती है, जो भगवान विष्णु (श्रीकृष्ण) और भगवान शिव के मिलन का प्रतीक है। इस वर्ष यह 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
पौराणिक मान्यता और कथा
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन बाबा वैद्यनाथ देवघर आए थे। एक कथा के अनुसार, रावण की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने शिवलिंग रूप में उसके साथ लंका जाने की सहमति दी, लेकिन शर्त रखी कि यदि वह शिवलिंग को कहीं रख देगा, तो वह वहीं स्थापित हो जाएगा। यात्रा के दौरान भगवान विष्णु ने वृद्ध ब्राह्मण का रूप धारण कर रावण को भ्रमित किया, जिससे उसने शिवलिंग धरती पर रख दिया और वह स्थायी रूप से वैद्यनाथ धाम में स्थापित हो गया।
गुलाब की होली और विशेष अनुष्ठान
हरिहर मिलन के दिन भगवान कृष्ण की मूर्ति विशेष रूप से निकाली जाती है। वे बैजू मंदिर के पास झूला झूलते हैं और परमानंद महादेव के पास जाकर गुलाब के फूलों से होली खेलते हैं। इस दौरान भगवान को मालपुआ और बलि का भोग अर्पित किया जाता है।
भक्तों की भारी भीड़ इस अद्भुत परंपरा में शामिल होती है, जिससे यह आयोजन भक्ति, आनंद और श्रद्धा का संगम बन जाता है।