दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, 15 से ज्यादा इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI
दिल्ली में मंगलवार को फिर से हवा के हालात बिगड़ गए है। आज राजधानी के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। वहीं औसत AQI 396 दर्ज किया है, जो प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी है। जबकि, सोमवार को दिल्ली का ओवरआल एक्यूआई 278 दर्ज किया गया था। ऐसे में सवाल है कि आखिर कब तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस जहरीली हवा में सांस लेना पड़ेगा।
दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को एक्यूआई का ताजा आंकड़ा जारी किया है। इसके हिसाब से दिल्ली के मुंडका का एक्यूआई 443, विवेक विहार का एक्यूआई 432, रोहिणी का एक्यूआई 432, आनंद विहार का एक्यूआई 431, सोनिया विहार का एक्यूआई 425, वजीरपुर का एक्यूआई 423, शादीपुर का एक्यूआई 423, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 422, अशोक विहार का एक्यूआई 420, नेहरू नगर का एक्यूआई 420, अलीपुर का एक्यूआई 416, नरेला का एक्यूआई 415, पंजाबी बाग का एक्यूआई 413, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का एक्यूआई 412, मंदिर मार्ग का एक्यूआई 409 और पटपड़गंज का एक्यूआई 409 दर्ज किया है। यह आंकड़ा सुबह छह बजे का है।