Delhi Election: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, एक सीट पर बदला प्रत्याशी, सूची में 15 नाम

Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के तीसरी लिस्ट जारी की है. लिस्ट में 15 उम्मीदवारो के नाम हैं. वहीं पार्टी ने एक सीट पर प्रत्याशी बदला है. कांग्रेस (Congress) ने अब तक 62 सीटों पर प्रत्याशीयों का ऐलान कर दिया है. अब 8 सीटों पर कैंडिडेट उतारना बाकी है.

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 15 नाम शामिल हैं. पार्टी ने दिल्ली की गोकुलपुर सीट पर अपना कैंडिडेट बदला है. गोकुलपुर सीट से कांग्रेस ने अब ईश्वर बागड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रसे की तीसरी लिस्ट में विकासपुरी से जीतेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुष्मा याद, पालम से मांगे राम और आरके पुरम से विशेष टोकस को टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने मुंडका सीट पर धर्म पाल लाकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (अजा) से कृष्णा तीरथ के नाम का ऐलान किया है. वही हरि नगर से प्रेम शर्मा और जनकपुरी से हरबनी कौर को चुनावी मैदान में उतरा है.

15 प्रत्याशियों की लिस्ट में ओखला सीट पर पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद की बेटी अरीबा खान को कांग्रेस ने माैका दिया है. वहीं, शाहदरा से जगजीत सिंह और घोंडा से भीष्म शर्मा, विश्वास नगर से राजीव चौधरी तथा गांधी नगर से कमल अरोड़ा पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है. इसके अलावा कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट दिया है.

गोकुलपुर सीट जयंत की जगह ईश्वर बागड़ी को दिया मौका

तीसरी सूची में कांग्रेस ने अपने एक प्रत्याशी का टिकट काटा है. पार्टी ने अपना कैंडिडेट बदलकर गोकुलपुर विधानसभा सीट से प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 2 महिलाओं के नाम शामिल है.

कांग्रेस के कुल 62 उम्मीदवारों का ऐलान
बता दें कांग्रेस ने अपनी दो लिस्ट में कुल 47 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस ने अब तक दिल्ली में कुल 62 कैंडिडेट के नाम जारी कर दिए है. अब केवल 8 सीटों पर नाम का ऐलान किया जाना है. बताया जा रहा है कि 8 नामों पर चर्चा की जा रही है. आलाकमान जल्द 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds