ओमान में कैद छत्तीसगढ़ की दीपिका, वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार, कहा “मुझे बचा लो, मुझे दूसरी जगह नहीं बिकना”

दुर्ग  : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से रोजगार के लिए ओमान गई महिला को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। महिला के वीडियो के आधार पर पीड़ित महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया है कि उसे नौकरी के लिए ओमान लाया गया था।

जानकारी के अनुसार, दीपिका जोगी (29) बतौर हाउस मेड ओमान में नौकरी करने गई हुई है। दीपिका ने एक विडियो जारी कर कहा है कि वह भिलाई शहर की रहने वाली है और ओमान में आकर फंस गई है। उसने बताया कि यहां अच्छी नौकरी का झांसा देकर फंसाया गया है। अब वह चाहकर भी यहां से वापस भारत नहीं लौट पा रही है। उससे मारपीट कर वापस जाने के एवज में दो से तीन लाख रुपये की मांग की जा रही है। उसने आशंका जताई है कि जल्द ही उसे दूसरे के हाथ बेच दिया जाएगा। उसने बताया कि जिस महिला के घर वह काम कर रही है, वो उसे लगातार टॉर्चर कर रही हैं।

दीपिका के पति मुकेश जोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 30 मई से ओमान में है। हाउस मेड की नौकरी के लिए वह केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से भेजी गई थी। खुर्सीपार निवासी मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल ने खाना बनाने का काम दिलाने की बात कही थी। इसके बाद दीपिका को दुर्ग से पहले हैदराबाद ले जाया गया और फिर वहां से उसे मस्कट के लिये भेजा गया। मस्कट एयरपोर्ट से दीपिका को हफीजा के घर जैनब लेकर गई। जैनब भारत के कई लोगों को काम दिलाने के नाम पर पहले भी मस्कट जा चुकी हैं।

दीपिका हर महीने अपने परिवार को 25 हजार रुपये भेजती थी, लेकिन पिछले तीन महीने से पैसा नहीं भेज रही थी। इसके बाद से परिजनों से महिला का कोई संपर्क नहीं हुआ था। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद हड़कंप मच गया है। मुकेश ने बताया कि ओमान में मुनीर और हफीजा के परिवार में दीपिका खाना बनाने का काम करती हैं। दुर्ग शहर एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि सोशल मीडिया के पोस्ट के आधार पर और महिला के पति को शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button