बिलासपुर : एक युवक ने अपने पिता के साथ घूमने वाले युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का जुलूस निकालकर पुलिस ने चाकूबाजी करने वालों को चेतावनी दी है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया गया है।सिरगिट्टी के दुर्गा मंदिर बाड़ा में रहने वाले दीपक दीप (33) ने मारपीट और चाकू से हमले की शिकायत की है। घायल ने बताया कि वह एक मार्च की रात शराब दुकान के पास पान दुकान में गुटखा लेने के लिए गया था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला सागर (25) अहिरवार वहां आया।
उसने दीपक को अपने पिता के साथ घूमने से मना करते हुए गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने अपनी जेब में रखे चाकू को निकालकर दीपक के पीठ और कमर के नीचे मार दिया। हमले में लहूलुहान होकर दीपक वहीं पर गिर गया। इधर हमले के बाद आरोपित फरार हो गया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया।