बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी मुख्यालय से लगे अवारी में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक भाव सिंह गायकवाड उम्र लगभग 32 वर्ष का शव उनके निवास से करीब एक किलोमीटर दूर गांव के ही निवासी धनसिंह नामक ग्रामीण के घर के पास होने की सूचना डौंडी पुलिस को मिली हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में भी जुट गई है।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया मृतक के सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार कर हत्या के घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की भी बात सामने आ रही है। वही मृतक युवक के खिलाफ करीब एक वर्ष पूर्व छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज हो चुका है। बहरहाल पूरे मामले में डौंडी पुलिस तफ्तीश में जुट चुकी है।