मुर्गियों के बाड़े में घुस गया खतरनाक अजगर : एक मुर्गी खाने के बाद पकड़ में आया 9 फीट लंबा अजगर

कोरबा : सच ही कहा गया है दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। फिर चाहे वह इंसान हो या जीव जंतु। यानी ऊपर वाले ने जिस धरती पर भेजा है उनके जिंदा रहने का इंतजाम भी वही करता है।
कोरबा के पौडीबहार में 9 फीट लंबे अजगर के मामले में ऐसा ही हुआ, जब उसने इम्तियाज अली के हैचरी में उपस्थिति दर्ज कराई है। यहां उसने एक मुर्गी को हजम कर लिया। संचालक की नजर पड़ने पर दूसरों की जान बचाई गई। बाद में रेस्क्यू टीम प्रभारी जितेंद्र साररहि यहां पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लिया।