Delhi Dengue Case: दिल्ली में डेंगू से दो लोगों की मौत, अब तक सामने आए 6 हजार केस

Delhi Dengue Case: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच MCD ने डेंगू से दो मौत की पुष्टी की है। वहीं अब तक छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में लोगों को डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है।
Delhi Dengue Case: जानकारी के मुताबिक, MCD का कहना है कि पिछले हफ्ते डेंगू के 273 नए केस आए है। इस साल डेंगू से अब तक पांच लागू की मौत हुई है और छह हजार मरीज अस्पताल में पहुंच चुके हैं, जो राजधानी में डेंगू की गंभीर स्थिति को दर्शाते हैं। इसके साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के केस में भी बढ़ोतरी देखते हुए मिल रही है। पिछले हफ्ते मलेरिया के सात और चिकनगुनिया के 13 नए मामले दर्ज किए गए है।
Delhi Dengue Case: एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में बदलाव हो रहा है और ज्यादातर घरों में रुके हुए साफ पानी की वजह से डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को बढ़ावा मिल रहा है। ये ही वजह है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि एमसीडी मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए घर-घर जाकर अभियान चला रही है। इसके लिए फोगिंग और एंट्री लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है।